जल निकासी की समस्या से जूझ रहा मिठौरा ब्लाक मुख्यालय

ब्लाक मुख्यालय मिठौरा मुख्य चौराहे से लेकर भागाटार समेत अन्य स्थानों पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान समय में स्थिति बदतर हो गई है। पिछले दिनों बरसात से गड्ढों में पानी व किनारों पर कीचड़ फैलने से राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:07 AM (IST)
जल निकासी की समस्या से जूझ रहा मिठौरा ब्लाक मुख्यालय
जल निकासी की समस्या से जूझ रहा मिठौरा ब्लाक मुख्यालय

महराजगंज : ब्लाक मुख्यालय मिठौरा मुख्य चौराहे से लेकर भागाटार समेत अन्य स्थानों पर जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वर्तमान समय में स्थिति बदतर हो गई है। पिछले दिनों बरसात से गड्ढों में पानी व किनारों पर कीचड़ फैलने से राहगीरों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के गड्ढों की वजह से वैसे तो परेशानियां झेलनी पड़ती ही हैं , लेकिन जरा सी बारिश में चलना मुश्किल हो जाता है । बारिश के पानी के साथ साथ 12 महीने लोगों के घरों से निकलने वाले इस्तेमाली गंदा पानी भी दिक्कतों का सबब बना रहता है। मिठौरा से निचलौल को जाने वाली मुख्य सड़क पर गैस एजेंसी के पास जगह-जगह गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से राहगीरों को सड़क का सही अंदाजा नहीं हो पा रहा है , जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बारिश में सड़कों की यह दुर्दशा कहीं न कहीं से विभाग के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती है। स्थानीय ग्रामीण रामशंकर , टीपू , इरफान , राधे ,विजयी , रमेश चौधरी , बेचई आदि का कहना है की साफ-सफाई के अभाव में यहां 12 महीने ऐसी स्थिति बनी रहती है। खंड विकास अधिकारी सूर्यनारायण मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है , जल्द ही समस्या के निराकरण हेतु उपाय किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी