अधिवक्ताओं ने लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय

उप जिलाधिकारी सदर के कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वादकारियों व अधिवक्ताओं के कामों को लटकाने तथा उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने बुधवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव राजस्व को ज्ञापन भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:02 AM (IST)
अधिवक्ताओं ने लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय
अधिवक्ताओं ने लिया कार्य बहिष्कार का निर्णय

महराजगंज: उप जिलाधिकारी सदर के कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वादकारियों व अधिवक्ताओं के कामों को लटकाने तथा उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने बुधवार को मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव राजस्व को ज्ञापन भेजा है। अपने ज्ञापन में जिम्मेदारों ने कहा कि जब तक एसडीएम का स्थानांतरण नहीं होगा वे न्यायिक कार्य नही करेंगे। अपने ज्ञापन में अध्यक्ष जगदंबा शरण श्रीवास्तव ने कहा कि एसडीएम सदर के न्यायालय में न्यायिक प्रक्रिया की अवहेलना हो रही है। बहस सुनने के बाद भी कई महीनों तक कोई आदेश पारित नहीं कर वादकारियों को परेशान करने का काम किया जाता है। यदि कोई वादकारी अधिवक्ता के माध्यम से देरी का कारण जानना चाहे तो उनके साथ एसडीएम द्वारा अशोभनीय टिप्पणी की जाती है। शांति भंग के मुकदमों में जमानत के लिए लोगों को अकारण रात आठ बजे तक परेशान किया जाता है।

chat bot
आपका साथी