आरक्षण की स्थिति जानने के लिए दिनभर रही गहमा-गहमी

शहर से लेकर गांव तक के लोग आरक्षण की जानकारी के लिए एक-दूसरे से संपर्क साधते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:54 AM (IST)
आरक्षण की स्थिति जानने के लिए दिनभर रही गहमा-गहमी
आरक्षण की स्थिति जानने के लिए दिनभर रही गहमा-गहमी

महराजगंज: पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायतों के आरक्षण को लेकर मंगलवार को दिनभर लोगों में उत्सुकता रही। शहर से लेकर गांव तक के लोग आरक्षण की जानकारी के लिए एक-दूसरे से संपर्क साधते रहे। देर शाम आरक्षण की सूची जारी होते ही गांव में सियासी हलचल तेज हो गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पदों के आरक्षण के बाद जहां प्रशासन की गतिविधियां तेज हो गई हैं, वहीं सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। चौक चौराहों पर आरक्षण को लेकर चर्चाएं तेज रहीं, वहीं आरक्षण की तस्वीर साफ होने पर चुनाव की तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारों के सपने भी धराशायी हो गए। अब कई उम्मीदवार आपत्ति को लेकर रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। खबर के मुताबिक चार मार्च से आठ मार्च तक आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। नौ मार्च को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रित किया जाएगा। 10 मार्च से 12 मार्च तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अंतिम रूप से सूची तैयार किया जाएगा। आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र वार्ड की अंतिम सूची का प्रकाशन 13 व 14 मार्च को किया जाएगा। 12 आरओ, 194 एआरओ नियुक्त

महराजगंज: पंचायत चुनाव में नामांकन कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने 12 निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) के साथ 194 सहायक निर्वाचन अधिकारियों (एआरओ) की तैनाती की है। यह जानकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय धनंजय दुबे ने दी।

chat bot
आपका साथी