आठ फुट रावण कापुतला होगा दहन

पिछले वर्ष नौतनवा में 35 फुट ऊंचा रावण का बना था पुतला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:57 PM (IST)
आठ फुट रावण कापुतला होगा दहन
आठ फुट रावण कापुतला होगा दहन

महराजगंज: नौतनवा में इस वर्ष आठ फुट रावण का पुतला दहन करने की तैयारी है। जिसको बनाने का कार्य गुरुवार से कारीगर घनश्याम प्रसाद ने शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 35 फुट रावण का पुतला बनाया गया था। इसको बनाने के लिए 20-25 दिन लग गया था। जिसकी लागत 30-35 हजार रुपये आया था। लेकिन इस बार तो आठ फुट का रावण का पुतला बना रहे हैं जिसमें करीब आठ से 10 हजार रुपये का खर्चा आएगा। श्री राम लीला समिति अध्यक्ष लालमन जायसवाल ने बताया कि शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रावण का पुतला बनवाया जा रहा है। जिससे हमारी परंपरा कायम रहे।

chat bot
आपका साथी