पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी सुभाष यदुवंश ने डा. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अगुवाई में जनसंघ ने देश के बंटवारे का विरोध किया था। उन्होंने देशहित अपनी बुलंद की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:53 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:53 AM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी

महराजगंज: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 68वीं पुण्यतिथि बुधवार को भाजपा कार्यालय पर मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने उनके बलिदान को याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री व जिले के प्रभारी सुभाष यदुवंश ने डा. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अगुवाई में जनसंघ ने देश के बंटवारे का विरोध किया था। उन्होंने देशहित अपनी बुलंद की।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का महान आदर्श, समृद्ध विचार और लोगों की सेवा करने की प्रतिबद्धता हमें प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्रीय एकता के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने कहा कि महान राष्ट्रवादी नेता व चितक, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देकर अखंड राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प लिया था। पार्टी कार्यालय के बाहर प्रभारी सुभाष यदुवंश ने पौधरोपण भी किया। संजय वर्मा बैजनाथ पटेल, बबलू यादव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्रियंका त्रिपाठी, सरोज पांडेय, कुर्सेद अंसारी, डा. आशीष मिश्रा, गौतम तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, राही मासूम रजा, प्रदीप उपाध्याय, अवध किशोर आदि लोग उपस्थित रहे। बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आज

महराजगंज : दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गुरुवार को दोपहर 12 बजे से निचलौल उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। यह जानकारी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश गोंड़ ने दी। जरूरतमंदों को बांटा गया पौष्टिक आहार

महराजगंज: चौक बाजार के मिठौरा विकास खंड के 20 गांवों में इंडो ग्लोबल सोशल सर्विसेज सोसाइटी के सहयोग से गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को चिह्नित कर कोरोना महामारी के मद्देनजर तीन सौ लाभार्थियों में खाद्यान्न पौष्टिक आहार एवम वाश किट वितरित किया गया। सूरज मिश्र, अनीता राज, बैजनाथ, उपेंद्र, अखिलेश मिश्र, संध्या, परमानंद, दिनेश एवं प्रियंका आदि कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी