डीपीआरओ ने देखी सफाई और सैनिटाइजेशन की हकीकत

अहमदपुर बड़हरानी और जंगल फरजंदली का जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:39 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:39 PM (IST)
डीपीआरओ ने देखी सफाई और सैनिटाइजेशन की हकीकत
डीपीआरओ ने देखी सफाई और सैनिटाइजेशन की हकीकत

महराजगंज: जिला पंचायत राज अधिकारी कृष्ण बहादुर वर्मा ने शुक्रवार को सदर तहसील अंतर्गत तीन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण कर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन के कार्यों को देखा। कोरोना का कहर गांवों में पहुंच रहा है। इसलिए शासन का ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का विशेष निर्देश है। शुक्रवार को जिला पंचायत राज अधिकारी के निरीक्षण के दौरान अहमदपुर, बड़हरानी और जंगल फरजंदली में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान जारी रहा। कर्मचारी गांवों की गलियों की सफाई और नालियों में छिड़काव के साथ सैनिटाइजेशन भी करने में जुटे रहे। डीपीआरओ ने कहा कि सभी कर्मचारी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निरीक्षण के दौरान कोई कमी पाई गई अथवा ग्रामीणों से किसी के विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई तो संबंधित सफाई कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कोरोना काल के प्रथम लहर में जिस प्रकार कार्य किया है, उसी प्रकार इसमें भी जुटे रहें। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदुम्न प्रजापति आदि उपस्थित रहे। बंद होंगे ग्राम निधि-छह के खाते

महराजगंज: जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा ने बताया कि जनपद के 882 ग्राम पंचायतों में संचालित ग्राम निधि-छह के खाते बंद होंगे। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया है कि वह खाता बंद कराकर इसकी सूचना उपलब्ध कराएं। प्रधान ने कराया गांव को सैनिटाइज

मिठौरा बाजार: विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम पंचायत देउरवा में खंड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रधान विनोद पटेल ने शनिवार को गांव में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइज कराया। डा. ईश्वर चंद विद्यासागर ने बताया कि ग्राम सभा के अलावा अन्य जो भी लोग संक्रमित होकर घरों में क्वारंटाइन हैं, उन पर लगातार नजर रखी जा रही है। (जासं)

chat bot
आपका साथी