चिकित्सक नदारद, परेशान रहे मरीज

महराजगंज समय--12.16 बजे स्थान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी शासन द्वारा जहां आम नागरिकों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:41 PM (IST)
चिकित्सक नदारद, परेशान रहे मरीज
चिकित्सक नदारद, परेशान रहे मरीज

महराजगंज:

समय--12.16 बजे

स्थान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी

शासन द्वारा जहां आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर अच्छे चिकित्सकों की तैनाती की गई है। तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे आम जनमानस को पैसे के अभाव में उपचार से वंचित न होना पडे। तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू हो सके, लेकिन चिकित्सकों व कर्मचारियों की उदासीनता के कारण सरकारी व्यवस्था का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है।

शनिवार को जब स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए धानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरण टीम ने पड़ताल की तो ²श्य चौकाने वाले सामने आए। अस्पताल के अंदर जगह-जगह गंदगी थी। नेत्र चिकित्सक के कक्ष के सामने गंदा कपड़ा रखा था और वहां कुत्ते बैठे थे। मरीजों के पंजीकरण का काउंटर बंद था। महिला चिकित्सक के कक्ष के दरवाजे पर ताला लटक रहा था। ओपीडी में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। मरीज सरकारी व्यवस्था को कोसते हुए नजर आ रहे थे। कोविड टीकाकरण सेंटर खुला था। यहां पर सतीश चंद स्टाप नर्स रजिस्ट्रेशन कर रहे थे व नर्स प्रीति ,लीलावती व आंबिका टीकाकरण कर रही थी। कुल 18 प्लस के 48 लोगों का टीकाकरण हो चुका था । प्रतिरक्षण अधिकारी राकेश माणि व रविन्द्र अपने कक्ष में मौजूद थे। डा. नीरज सिंह व टेली मेडिसिन सेंटर में रविद्र मिश्रा उपस्थित मिले। लेवर रूम में भर्ती भरीजों के बेड के आस पास गंदगी थी। मरीजों के पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नही थी। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि डाक्टरों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी। पेयजल व सफाई व्यवस्था भी बेहतर कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी