कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें, सावधानी अभी जरूरी

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम सैंपलिग तथा रिस्पांस टीम के कार्यों की समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:06 PM (IST)
कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें, सावधानी अभी जरूरी
कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें, सावधानी अभी जरूरी

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कार्यालय कक्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, सैंपलिग तथा रिस्पांस टीम के कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड 19 संबंधित कार्यों में लापरवाही न बरती जाए। कोरोना का प्रभाव भले ही कम हो रहा है, लेकिन सावधानी बहुत जरूरी है। जांच की निरंतरता बनाएं रखें। रिस्पांस टीम होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की निगरानी करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एके राय, अपर जिलाधिकारी कुन्जबिहारी अग्रवाल, अपर एसडीएम अविनाश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी