कोरोना से डरें नहीं, समय पर करें उपाय

संक्रमण से जीतने वालों की संख्या कुछ कम नहीं है। कोरोना संक्रमण से जीतकर लौटे लोगों का मानना है कि संक्रमण के दौरान लोगों को हिम्मत से काम लेने और समय पर बेहतर उपाय कर लेने से खतरा कम हो जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 11:44 PM (IST)
कोरोना से डरें नहीं, समय पर करें उपाय
कोरोना से डरें नहीं, समय पर करें उपाय

महराजगंज: कोरोना का कहर जिले में बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते संक्रमण के साथ ही लोग बड़ी संख्या में संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं। इधर संक्रमण से जीतने वालों की संख्या कुछ कम नहीं है। कोरोना संक्रमण से जीतकर लौटे लोगों का मानना है कि संक्रमण के दौरान लोगों को हिम्मत से काम लेने और समय पर बेहतर उपाय कर लेने से खतरा कम हो जाता है। लोगों को भी चाहिए कि संक्रमण होने के तुरंत बाद उसके लक्षणों के अनुसार उसका इलाज किया जाए और कोविड प्रोटोकाल का पालन तो कोई भी इससे जीत सकता है। फोटो-8 एमआरजे-11

पिछले महीने एक अप्रैल को मैं बैंक में ड्यूटी के दौरान मुझे कोरोना के कुछ लक्षण दिखाई दिए तो मैंने कोरोना की जांच कराई और रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। इसके बाद मैंने आफिस जाना बंद कर दिया। कुल 16 दिनों तक घर में आइसोलेट रहकर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया और समय-समय पर दवाओं के साथ घर में भाप लेता रहा। 16 अप्रैल को हुई दोबारा जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई। अब फिर आफिस पहुंचकर काम ज्वाइन कर लिया हूं।

विनय जायसवाल, कैशियर, स्टेट बैंक शाखा कोल्हुई बाजार फोटो -8 एमआरजे - 12

31 जुलाई 2020 को मेरी तबीयत खराब होने पर कोरोना जांच हुई और रिपोर्ट पाजिटिव आई। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद घर के सभी लोग परेशान हो उठे। कोरोना पाजिटिव होने के बाद चिकित्सकों ने घर पर ही सभी दवाइयां उपलब्ध करा दी थी। दवाओं के सेवन के साथ पूरे 14 दिनों तक घर में ही रहकर कोविड गाइडलाइन का पालन किया और फिर 14 अगस्त को कोरोना से जंग जीत ली।

शिवाकांत पांडेय, जिला पंचायत, महराजगंज

chat bot
आपका साथी