डीएम व एसपी ने न्यायालय परिसर की परखी सुरक्षा व्यवस्था

जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर व आरक्षियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परिसर में बिना जांच के किसी को प्रवेश न दी जाए। ताकि अपराधी व अराजक तत्व के लोगों द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न किया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 02:00 AM (IST)
डीएम व एसपी ने न्यायालय परिसर की परखी सुरक्षा व्यवस्था
डीएम व एसपी ने न्यायालय परिसर की परखी सुरक्षा व्यवस्था

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम, एसपी ने पुलिस पिकेट ड्यूटी व आने-जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा व्यवस्था जांच केंद्र, बैग स्केनर मशीन, सीसीटीवी कंट्रोल रूम की हकीकत देखी।

जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर व आरक्षियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परिसर में बिना जांच के किसी को प्रवेश न दी जाए। ताकि अपराधी व अराजक तत्व के लोगों द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न किया जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व पंकज वर्मा, सीओ सदर अजय चौहान, इंस्पेक्टर शाह मोहम्मद, महिला थाना इंस्पेक्टर रंजना ओझा उपस्थित रहीं। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

महराजगंज: इंडो-नेपाल सीमा के ठूठीबारी बार्डर पर गुरुवार की शाम को दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से संघन पेट्रोलिग व चेकिग की। आने जाने वाले लोगों की तलाशी भी ली गई। वहीं सीमा के दोनों तरफ बसे लोगों से आपसी तालमेल बनाने पर जोर देते हुए जनसहयोग का सुझाव दिया गया। कोतवाली प्रभारी संजय दूबे ने कहा कि खुली सीमा होने के कारण हमेशा आतंकी गतिविधियों को लेकर डर बना रहता हैं। पड़ोसी मुल्क नेपाल व भारत के बीच नोमैंस लैंड की 22 गज जमीन दोनों देशों की सीमा रेखा तय करती हैं,लेकिन संबंध तो रोटी व बेटी का है। इसलिए जन सहयोग की भावना के साथ दोनों देशों की सेना एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। एसआई भगवान बक्स सिंह, एसएसबी इंस्पेक्टर रतन सी अहिर और नेपाल प्रहरी पुलिस के जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी