डीएम व बीएसए ने मंदिर निर्माण के लिए दी समर्पण राशि

दोनों अधिकारियों ने संघ के जिला प्रचारक शाश्वत को सौंपी समर्पण राशि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 12:48 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 12:48 AM (IST)
डीएम व बीएसए ने मंदिर निर्माण के लिए दी समर्पण राशि
डीएम व बीएसए ने मंदिर निर्माण के लिए दी समर्पण राशि

महराजगंज: अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ ही अब जिले के अधिकारी भी आगे आ रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी डा.उज्ज्वल कुमार व बीएसए ओम प्रकाश यादव ने संघ के जिला प्रचारक शाश्वत को समर्पण राशि का चेक सौंपा। इस दौरान जिला प्रचारक शाश्वत ने कहा कि प्रभु श्रीराम करोड़ों लोगों के आस्था के केंद्र हैं। प्रभु श्रीराम हम सभी के आराध्य हैं। भारत की पहचान श्रीराम से है। आज उनके जन्मस्थान पर मंदिर का निर्माण हो रहा है। यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। प्रभु श्रीराम के भक्तों को ज्यादा से ज्यादा दान देकर मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। ऋण का सदुपयोग कर आय बढ़ाएं: एडीएम

महराजगंज: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये के ऋण से पटरी दुकानदारों को लाभान्वित करने के लिए मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर मेला लगाया गया। इस दौरान 44 पटरी व्यवसायियों को ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी कुंज बिहारी अग्रवाल ने ऋण वितरित करते हुए कहा कि ऋण का सदुपयोग कर अपनी आय बढ़ाएं। ऋण प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य गरीब व्यवसायियों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाना है। पीओ डूडा प्रदीप शुक्ला ने दुकानदारों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पटरी दुकानदारों से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का ऋण लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की अपील की। उन्होंने सभी पटरी व्यवसायियों से विशेष लोन मेला के तहत छह मार्च तक ऋण के लिए आवेदन करने की बात कही। लीड बैंक के मैनेजर सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने योजना को सफल बनाने के लिए बैंक कर्मियों के प्रयास की सराहना की। नगर पालिका महराजगंज के अधिशासी अधिकारी आलोक सिंह ने कहा कि यदि किसी पटरी दुकानदार को ऋण प्राप्त करने में कोई असुविधा हो तो वह तत्काल नगर पालिका कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसबीआई के मुख्य प्रबंधक एके मिश्र ने किया। आनंद त्रिपाठी, आयान खां, सत्यजीत, पियूष कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी