भाजपा ने घोषित किए जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार

शंकराचार्य पटेल सिसवा द्वितीयधर्मनाथ खरवार सिसवा तृतीयसरोज देवी उपस्थित रहीं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 12:06 AM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 12:06 AM (IST)
भाजपा ने घोषित किए जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार
भाजपा ने घोषित किए जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार

महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। निचलौल प्रथम अमलावती, निचलौल द्वितीय लक्ष्मी देवी, निचलौल तृतीय दुर्गा प्रसाद गुप्ता, निचलौल चतुर्थ, सुरेश प्रसाद, निचलौल पंचम शैल सिंह, मिठौरा प्रथम रविकांत पटेल, मिठौरा द्वितीय अमरनाथ तिवारी, मिठौरा तृतीय धर्मवीर पटेल,मिठौरा चतुर्थ नंदलाल आंबेडकर, मिठौरा पंचम,ओमप्रकाश पटेल,नौतनवा प्रथम बाबूनंदन शर्मा,नौतनवा द्वितीय गजाधर दुबे, नौतनवा तृतीय प्रेमप्रकाश सिंह, नौतनवा चतुर्थ शैलेश सिंह ,नौतनवा पंचम आदित्य यादव, लक्ष्मीपुर प्रथम राजेश्वर चौहान, लक्ष्मीपुर द्वितीय प्रेमशंकर यादव, लक्ष्मीपुर तृतीय, रामसेवक जायसवाल, लक्ष्मीपुर चतुर्थ शिवप्रसाद चौधरी, बृजमनगंज प्रथम प्रदीप पांडेय, बृजमनगंज द्वितीय, सीमा यादव, बृजमनगंज तृतीय शोभा देवी, बृजमनगंज चतुर्थ अश्वनी कुमार सिंह, धानी नीलम चौरसिया, फरेंदा प्रथम,महेंद्र यादव, फरेंदा द्वितीय इंद्रजीत चौधरी,फरेंदा तृतीय सुरेश साहनी, फरेंदा चतुर्थ,अंजुला, सदर प्रथम,प्रदीप कन्नौजिया,सदर द्वितीय पूनम चौहान, सदर तृतीय,रामधवन, सदर चतुर्थ,चौधरी विजय सिंह, पनियरा प्रथम अनुराधा सिंह, पनियरा द्वितीय महेंद्रनाथ, पनियरा तृतीय रेनू सिंह,पनियरा चतुर्थ,रंजू सिंह, परतावल प्रथम संगीता देवी,परतावल द्वितीय अर्जुन सिंह,परतावल तृतीय रामाज्ञा निषाद, परतावल चतुर्थ शकुन्तला देवी, घुघली प्रथम,मीना देवी,घुघली द्वितीय प्रदीप उपाध्याय,घुघली तृतीय,मधु पांडेय,घुघली चतुर्थ जगदीश मल्ल, सिसवा प्रथम,शंकराचार्य पटेल, सिसवा द्वितीय,धर्मनाथ खरवार, सिसवा तृतीय,सरोज देवी उपस्थित रहीं। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा नामांकन पत्र दाखिल

महराजगंज: बुधवार से ब्लाक कार्यालय पर ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य का नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर एसडीएम प्रमोद कुमार ने मंगलवार को नौतनवा ब्लाक कार्यालय में बैठक कर मातहतों को दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल के लिए प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही अनुमति दी जाएगी। बीडीओ अनिल कुमार यादव ने बताया कि नौ काउंटर पर ग्राम प्रधान व बीडीसी के लिए 18 एआरओ व एक आरओ की तैनाती हुई है।

chat bot
आपका साथी