सीमा पर बरतें चौकसी: डीआइजी

डीआइजी राजेश डी. मोदक ने किया सोनौली सीमा का निरीक्षण -सुरक्षा एजेंसिया सामंजस्य बना कर करें कार्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:06 AM (IST)
सीमा पर बरतें चौकसी: डीआइजी
सीमा पर बरतें चौकसी: डीआइजी

महराजगंज : पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश डी. मोदक ने सोमवार की शाम सोनौली बार्डर का निरीक्षण किया। सोनौली मुख्य गेट पर एसएसबी की चौकी में बार्डर पर तैनात अन्य विभागों के साथ बैठक कर एक दूसरे के समन्वयता से काम करने की बात कहीं। कहा कि भारत-नेपाल की सीमा काफी संवेदनशील है। नेपाल मित्र राष्ट्र है, ऐसे में कोई भी कदम सुरक्षा एजेंसियों को सामंजस्य के साथ उठाना चाहिए। अभी हाल ही में पांच नेपाली नागरिकों पर विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है। यह बहुत की संजीदा व मनन करने वाली कार्रवाई हैं। सीमा का निरीक्षण करने के बाद वह सोनौली थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। साथ ही लंबित मामलों के निस्तारण की बात कहीं। डीआइजी दो दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंचे हैं। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह वह परेड में शामिल होंगे। सुबह दस बजे पुलिस लाइन में मातहतों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। पुलिस आफिस के निरीक्षण के साथ ही तहसील दिवस में फरियादियों की समस्या सुनेंगे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान, एएसपी आशुतोष शुक्ला, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट संजय प्रसाद, सीओ फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा, एसएसबी इंस्पेक्टर अमित कुमार, इंस्पेक्टर सोनौली निर्भय सिंह, चौकी प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी