कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

कलाकारों ने रामजी के जनकपुरी नगर भ्रमण से लेकर धनुष यज्ञ तक लीला का मंचन किया। जैसे ही शिव धनुष टूटा श्रीराम के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। कलाकारों ने दिखाया कि प्रभु श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ गुरु की आज्ञा लेकर जनकपुरी देखने निकल जाते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:45 PM (IST)
कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु
कृष्ण-सुदामा मिलन की झांकी देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

महराजगंज: पचरुखिया तिवारी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े रहे। कथा व्यास पंडित उपेंद्र तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण के मथुरा में कंस का वध करने जाना आदि प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को कृष्ण भक्ति में भाव विभोर कर दिया। कथा में श्रीकृष्ण एवं सुदामा मिलन की झांकी प्रस्तुत की गई। झांकी में श्रीकृष्ण-सुदामा मिलन को देख लोगों की आंखें नम हो गई। कथा के यजमान अवकाश प्राप्त प्रवक्ता कोदई तिवारी और सुधा तिवारी रही। जगदीश दुबे, दीपू तिवारी, बालमुकुंद तिवारी, शुभम तिवारी,ऋषि तिवारी,राजमन तिवारी, राम तिवारी, राजेश तिवारी,नीरज श्रीवास्तव,बुंदल बाबा आदि मौजूद रहे।

धनुष टूटते ही तालियों से गूंज उठा पंडाल

लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पैसिया उर्फ कोंघुसरी में रामलीला समिति के तत्वावधान में रामलीला का मंचन किया गया है, जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक कुंवर कौशल किशोर उर्फ मुन्ना सिंह ने फीता काटकर किया।

कलाकारों ने रामजी के जनकपुरी नगर भ्रमण से लेकर धनुष यज्ञ तक लीला का मंचन किया। जैसे ही शिव धनुष टूटा श्रीराम के जयकारों से पंडाल गूंज उठा। कलाकारों ने दिखाया कि प्रभु श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ गुरु की आज्ञा लेकर जनकपुरी देखने निकल जाते हैं। वहां पुष्प वाटिका में माता सीता से मुलाकात होती है। स्वयंवर समारोह में कई देशों से राजा आते हैं। शिव धनुष को तोड़ने का सभी राजा प्रयास करते हैं, लेकिन हिला तक नहीं सके। गुरु वशिष्ठ की आज्ञा लेकर भगवान राम धनुष तोड़ देते हैं। धनुष तोड़ते ही पूरा पंडाल श्रद्धालुओं की तालियों की गूंज उठा। ग्राम प्रधान नौसाद अली,सत्यम चतुर्वेदी ,आनंद कुमार, अमित मिश्रा, पिटू सिंह, रामू चौधरी, प्रदीप पांडेय, बलवंतसिंह, जहीर खान पप्पू पांडेय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी