देवी के भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु

महावीरी अखाड़ा के तत्वावधान में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:52 AM (IST)
देवी के भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु
देवी के भक्ति गीतों पर रात भर झूमे श्रद्धालु

महराजगंज: नगर स्थित मां बनैलिया मंदिर परिसर में बुधवार रात महावीरी अखाड़ा के तत्वावधान में विशाल मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई से आईं भोजपुरी सुप्रसिद्ध गायिका देवी, प्रमोद परदेशी व बाल गोविद के भक्ति गीतों पर श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। कार्यक्रम में राधा कृष्ण, हनुमान, शिव पार्वती की झांकी आकर्षक का केंद्र रही। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष राकेश सिंह पहलवान ने फीता काटकर जागरण का शुभारंभ किया। भोजपुरी गायिका देवी के 'निमिया की डाल, राउर स्वागत हमरा घरवा हे माई, आइल बानी तोहरी दुअरिया हे माई' आदि भजनों की प्रस्तुति से पूरा पंडाल भक्तिमय रहा। आयोजक राजू पहलवान ने कहा कि प्रतिवर्ष महावीर अखाड़ा की ओर से जुलूस निकाला जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष उसको स्थगित कर विशाल भगवती जागरण का आयोजित कराया गया है। इस दौरान चिटू वर्मा, विनय जायसवाल, रिकू जयसवाल, करण पहलवान, विकास मौर्य, अमन कसौधन, सूरज मौर्य आदि महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे। पूर्वांचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं: गुड्डू

महराजगंज : पूर्वांचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। भोजपुरी फिल्मों के विकास के लिए यहां काफी अच्छी संभावनाएं हैं। यह बातें गुरुवार को नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने गायिका देवी व फिल्म अभिनेता प्रमोद परदेशी व बाल गोविद बंजारा के स्वागत समारोह के दौरान कही। नगर अध्यक्ष गुड्डू खान ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने फिल्मों के विकास के लिए फिल्म सिटी बनाने की बात कहीं है। इस मौके पर बंटी पांडेय, राजेश ब्वाएड, भानू कुमार, राजेंद्र जायसवाल, सिगर छोटू, सिगर अरशद, प्रमोद पाठक, गुड्डू अंसारी, राजकुमार गौड़, धीरेंद्र सागर, खुर्शेद आलम आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी