अखंड हरिकीर्तन में श्रद्धालु शामिल

अखंड हरिकीर्तन व आरती के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:28 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:28 AM (IST)
अखंड हरिकीर्तन में श्रद्धालु शामिल
अखंड हरिकीर्तन में श्रद्धालु शामिल

महराजगंज: रामलीला समिति बरगदवा माधोपुर के तत्वावधान में गांव के राम जानकी मंदिर पर बीती रात मंदिर में अखंड हरिकीर्तन व आरती के उपरांत भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। रामलीला समिति के अध्यक्ष हरिहर पांडेय के निर्देशन कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर परिसर में भंडार का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया था कि इस बार रामलीला मेला पर कोई विशेष आयोजन नहीं किया जाएगा। समिति के वरिष्ठ सदस्य हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि विगत 49 वर्षों से संचालित रामलीला के समस्त कार्यक्रमों में पहली बार कोरोना महामारी को देखते हुए भारी कटौती की गई। सिर्फ कार्यक्रम को हरिकीर्तन तक ही सीमित रखा गया। हरिकीर्तन कार्यक्रम में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व रामलीला समिति के वरिष्ठ सदस्य आशानंदन पांडेय एडवोकेट, अध्यक्ष हरिहर पांडेय, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, हरिराम पांडेय, हरेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, बुद्धेश पांडेय, अरविद पांडेय, देवेन्द्र तिवारी, दुर्गेश, संजय त्रिपाठी, अमर तिवारी, लवकुश श्रीवास्तव, अवधेश मिश्र, पंडित विजय कृष्ण शांडिल्य, आदर्श, शिवम, विवेक एवं आशीष आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी