देवी गीतों को सुन भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

कई कलात्मक झाकियां भी प्रस्तुत की गई जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:47 PM (IST)
देवी गीतों को सुन भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु
देवी गीतों को सुन भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु

महराजगंज: नगर स्थित प्राथमिक पाठशाला परिसर में शुक्रवार की रात आयोजित भगवती जागरण में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए देवी व भक्ति गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमें। गीतों के बीच कई कलात्मक झाकियां भी प्रस्तुत की गई, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना तथा देवी पूजन व अर्चन से हुई। संजीवनी जागरण ग्रुप के कलाकारों ने सर्वप्रथम गणेश पूजन के बाद देवी गीतों के साथ जागरण शुरू हुआ। इसमें महिला कलाकार तनु प्रिया ने जब नीमिया के डाड़ मइया झूले ली झुलुअवा, को सुनकर श्रद्धालु झूमने लगे। इसी प्रकार कुमार कौशिक व रवि रंजन द्वारा प्रस्तुत देवी गीतों को सुनकर भक्तगणों ने भक्तिरस में खूब गोता लगाया। साथ ही जागरण के बीच बीच में ओम साई ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों में शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, गणेश, दुर्गा की प्रस्तुति देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजन राजेंद्र जायसवाल, विनोद पटवा, पूनम, सन्नी सिंह, प्रमोद चंचल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी