बोर्ड की बैठक में तैयार हुआ विकास का खाका

नगर पालिका के दुकानों पर लाइसेंसिग के तहत लगाया जाएगा कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:08 AM (IST)
बोर्ड की बैठक में तैयार हुआ विकास का खाका
बोर्ड की बैठक में तैयार हुआ विकास का खाका

जागरण संवाददाता, महराजगंज: नगर पालिका परिषद में नपा बोर्ड की 28वीं बैठक अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जहां नाली, पानी व खड़जा आदि के लिए विकास का खाका तैयार किया गया। वहीं नपा क्षेत्र में स्थापित दुकानों के लाइसेंस जारी कर निर्धारित टैक्स लगाने पर सहमित बनी। इसके पूर्व बैठक में प्रधान लिपिक मु. शमीम खान द्वारा पिछली कार्यवाही को सबके समक्ष पढ़कर सुनाया गया। बैठक में उपस्थित विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने प्रस्ताव रखा कि बिजली विभाग से वार्ता कर नगर सीमा के लिए मोबाइल बिजली ट्रांसफार्मर की व्यवस्था हेतु ट्राली बनवाकर उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे नागरिकों को विद्युत समस्या का सामना अधिक न करना पड़े। इसके अलावा शमशान घाट पर टोटी व लाइट की व्यवस्था करने के लिए प्रस्ताव उठा। बैठक में सभासद शत्रुघन प्रसाद, रामप्रीत , अनिल वर्मा, सिद्वार्थनाथ शुक्ला, अमितेश कुमार गुप्ता, प्रीति सिंह, राजीव कुमार, मुरली मनोहर, ईश्वरचंद, रामबेलास यादव, महेंद्र, संतोष पटेल, राघवेंद्र मिश्र, लाल जी गुप्ता, धर्मा देवी, चंद्रकला, रीता यादव, प्रदीप गौड़, सिनोद कुमार, मोहित मदन मद्वैशिया, आकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी