कोरोना से उप कृषि निदेशक की मौत, 87 मिले पाजिटिव

कोरोनारोधी टीके की एक डोज लगवा चुके थे उप कृषि निदेशक विनोद कुमार दूसरी लगनी थी 15 अप्रैल को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:00 AM (IST)
कोरोना से उप कृषि निदेशक की मौत, 87 मिले पाजिटिव
कोरोना से उप कृषि निदेशक की मौत, 87 मिले पाजिटिव

महराजगंज: जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बीती रात महराजगंज के उप कृषि निदेशक विनोद कुमार की जहां मौत हो गई, वहीं मंगलवार को 87 और कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है।

कोरोना लहर के दूसरे चरण में मंगलवार को सर्वाधिक 83 मरीज पाए गए। इस प्रकार अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 6211 तक पहुंच गई है। जबकि मौत का आंकड़ा 91 तक पहुंच गया है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार बीते चार अप्रैल से बीमार चल रहे थे। इनका इलाज महराजगंज जिला अस्पताल में चल रहा था। वह जिला पंचायत सदस्य के रिटर्निंग आफिसर भी बनाए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया था। नौ अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गोरखपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट में वह पाजिटिव पाए गए थे, लेकिन देर रात उनकी मौत हो गई। उप कृषि निदेशक की मौत से सरकारी महकमें में सन्नाटा छा गया। अधिकारी, कर्मचारी काफी मर्माहत हैं। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि महराजगंज 17, मिठौरा चार, निचलौल नौ, सिसवा 10, घुघली दो, परतावल 26, पनियरा तीन, धानी एक, फरेंदा छह, बहदुरी दो, लक्ष्मीपुर पांच, अन्य दो पाजिटिव पाए गए हैं। इन सभी मरीजों में से एक को भर्ती किया गया है, जबकि शेष अन्य को होम क्वारंटाइन किया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 256 हो गई है। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार को कोरोना रोधी टीका की पहली डोज लग चुकी थी। दूसरी डोज 15 अप्रैल को लगनी थी। लेकिन इनकी बीती रात कोरोना से मौत हो गई है। स्वजन को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है। एंटी रेबीज का टीका लगवाने पहुंचा आठ वर्षीय बच्चा निकला कोरोना पाजिटिव

महराजगंज: विकास खंड के ग्रामसभा ढेकही निवासी आठ वर्षीय बालक जिसे एक सप्ताह पूर्व कुत्ता काट लिया था। मंगलवार को पिता के साथ दूसरा डोज लगवाने आया था। उसी दौरान उसने बुखार होने की बात बताई, जिस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित विक्रम सिंह ने कोरोना टेस्ट कराया। रिपोर्ट में बालक कोरोना संक्रमित पाया गया, जबकि उसके पिता की रिपोर्ट निगेटिव आई। चिकित्सक ने बच्चे को आवश्यक हिदायत के साथ घर पर ही क्वारंटाइन रहने की सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी