कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग

जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि बीते 25 सितंबर को जनपद प्रतापगढ़ के संगीपुर ब्लाक में गरीब कल्याण मेले में उत्तर प्रदेश कांगेस मंडल की नेता आराधना मिश्रा और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व समर्थकों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा प्रशासन द्वारा दर्ज करा दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 12:52 AM (IST)
कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग
कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग

महराजगंज: प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता, विधायक आराधना मिश्रा व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी पर दर्ज मुकदमा वापस लेने और घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई के लिए आवाज बुलंद की।

जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि बीते 25 सितंबर को जनपद प्रतापगढ़ के संगीपुर ब्लाक में गरीब कल्याण मेले में उत्तर प्रदेश कांगेस मंडल की नेता आराधना मिश्रा और पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व समर्थकों के विरुद्ध फर्जी मुकदमा प्रशासन द्वारा दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित के कार्यों को न कर अपनी नाकामी छिपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं पर झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है। जिससे कि प्रदेश व केंद्र सरकार के गलत कार्यों के खिलाफ कोई नेता या आमजनता आवाज न उठा सके। सरकार लोकतंत्र की हत्या कर निंदनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में कांग्रेस के नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकमदे वापस लिए जाएं और पूरे घटना की जांच कराई जाए। सब कुछ साफ हो जाएगा।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री त्रिभुवन नारायण मिश्र, गोपाल शाही, विजय सिंह एडवोकेट , नागेंद्र प्रसाद शुक्ल, उमेश कन्नौजिया, विनोद यादव, विनोद कुमार सिंह, उमेश, भरत भूषण चौधरी, शेषमणि, चंद्रजीत भारतीय, विजय सिंह, पूर्णवासी, राजन शुक्ल, वीरेंद्र कुमार मद्धेशिया, गुलाब पटेल, अनवर अली, अकिल अहमद, राकेश कुमार, अमित गुप्ता, अजय सिंह सैंथवार, सदामोहन उपाध्याय, यंत्री प्रसाद मौर्य, विधिनारायण वर्मा, आफताब सिद्दीकी, वसीउद्दीन, राजू कुमार गुप्ता, विनय तिवारी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी