अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग

इस समय धान की फसल काटी जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:13 PM (IST)
अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग
अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग

महराजगंज: किसानों ने आगजनी की घटना से फसल की सुरक्षा के लिए हर थाने पर अग्निशमन यंत्र की तैनाती की मांग की है। इस समय धान की फसल काटी जा रही है और शासन के प्रतिबंध के कारण डंठल खेतों में जमा हैं। इसी समय तेज हवाओं के अलावा बिजली के तारों से निकली चिगारी से आग लगने की पूरी संभावना बनी रहती है। जिसे देखते हुए अग्निशमन यंत्र की तैनाती काफी जरूरी है। किसान मित्र संघ बृजमनगंज के अध्यक्ष लोकेश्वर पांडेय, प्रदीप पांडेय, अरुण राय, विकास उपाध्याय, सुजाउद्दीन खान, अनुपम पांडेय, दिनेश मिश्र, सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, पंकज सिंह, राजकिशोर सिंह, डा. धीरेन्द्र लाल श्रीवास्तव, बलराम चौधरी, संतोष मणि आदि लोगों ने आगजनी से निपटने के लिए थानों पर अग्निशमन यंत्र तैनात करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी