गोरखा डवलपमेंट काउंसिल बनवाने की मांग

गोरखा समुदाय के लोगों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:08 AM (IST)
गोरखा डवलपमेंट काउंसिल बनवाने की मांग
गोरखा डवलपमेंट काउंसिल बनवाने की मांग

महराजगंज: जिलाध्यक्ष व भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राना की अगुवाई में गोरखा समुदाय के लोगों ने एसडीएम अभय कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपकर उत्तर प्रदेश में गोरखा डेवलपमेंट काउंसिल बनवाने की मांग की है। भूतपूर्व सैनिक ने अपने ज्ञापन में बताया कि कई पीढि़यों से गोरखा समुदाय के लोग स्थाई रूप से उत्तर प्रदेश में निवास करते आ रहे हैं। जिसमें अधिकतर गरीब, बेरोजगार व पिछड़े हुए हैं। उनके लिए सरकार ने कोई कल्याणकारी योजनाएं भी लागू नहीं किया और न ही आगे बढ़ाने का प्रयास किया। वहीं अब तक की सरकारें भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं रही। गोरखा समुदाय के लोगों ने असम राज्य की तरह यूपी में भी गोरखा डेवलपमेंट काउंसिल बनवाने की मांग की है। इस दौरान रोहित थापा, विशाल गुरुंग, गौरव पुन, चुन्ने गुरुंग, रविन गुरुंग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी