गला दबाने से हुई मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

अंतिम फोन काल के नंबर के इर्द -गिर्द घूम रही पुलिस की जांच

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:17 AM (IST)
गला दबाने से हुई मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
गला दबाने से हुई मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

महराजगंज: कोल्हुई थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परसौना में गुरुवार को हरीश साहनी का शव मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नया मोड़ आ गया है। गला दबाकर हत्या के बाद विद्यालय में हरीश के शव को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कोल्हुई पुलिस ने पिता रामसुभग की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। अबतक पुलिस सिर्फ हरीश के नंबर पर आए अंतिम काल के नंबर की जांच से केस में आगे बढ़ रही है।

गुरुवार की सुबह परसौना निवासी हरीश का शव गांव के प्राथमिक विद्यालय में बरामद हुआ है। गले में एक फंदा डालकर उसे विद्यालय के जंगले से फंसाया गया था। शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए थे। लोगों ने आशंका जताई कि शायद हरीश ने आत्महत्या किया हो। लेकिन पिता रामसुभग और कुछ अन्य ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार की देर शाम हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई। चुंकि प्राथमिक विद्यालय का जंगला और हरीश की लंबाई में काफी फर्क है तो पुलिस का मानना है कि उसका गला कहीं और दबाकर पहले उसकी हत्या की गई है। बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए इसे आत्महत्या देने की साजिश रची गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मामले में पिता रामसुभग की तहरीर पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी