अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़ी नाव

एसडीएम सदर आरबी सिंह ने बताया कि अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 04:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:55 PM (IST)
अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़ी नाव
अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़ी नाव

खुशहालनगर, महराजगंज : महराजगंज व कुशीनगर जनपद की सीमा की आड़ में घुघली विकास खंड के ग्राम सभा कोटिया में चल रहे अवैध बालू खनन के धंधे पर प्रशासन की सख्ती नजर आयी।

ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम सदर आरबी सिंह व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने बताया कि चोरी छिपे महराजगंज सीमा क्षेत्र से खनन कर रात में ही नाव से कुशीनगर जनपद क्षेत्र में पहुंचा दिया जाता है, जहां से अवैध कारोबारी गंतव्य तक पहुंचा देते हैं। ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद चिन्हित खनन स्थल पर पहुंचे, जहां पर एक नाव दिखी जिसे जेसीबी से तोड़वा दिया गया। इसके बाद टीम बाला छत्रघाट का निरीक्षण किया। एसडीएम सदर आरबी सिंह ने बताया कि अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी कीमत पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी