ट्राली पर लदी लकड़ी बरामद, एक धराया

निचलौल महराजगंज सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के मधवलिया रेंज अंतर्गत ग्राम कारीडीहा के पास मुखि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:36 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:03 AM (IST)
ट्राली पर लदी लकड़ी बरामद, एक धराया
ट्राली पर लदी लकड़ी बरामद, एक धराया

निचलौल, महराजगंज: सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के मधवलिया रेंज अंतर्गत ग्राम कारीडीहा के पास मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने ट्राली पर लादकर ले जा रहे जंगल से काटा गया नौ बोटा साखू बरामद किया। वनकर्मियों ने मौके से चालक को पकड़ लिया। रेंजर मधवलिया जगरन्नाथ प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल से काटकर लाई गई साखू की लकड़ी ट्राली पर लादकर कहीं ले जाने के लिए कारीडीहा चौराहे के पास खड़ा है। जिसकी सूचना मिलते ही उन्होंने वन दरोगा दिनेश त्रिपाठी, वनरक्षक मार्कण्डेय पाण्डेय, शिवशंकर उपाध्याय व प्रमोद मिश्र की एक टीम मौके पर भेजा। जहां वन टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा। जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। जहां ट्रैक्टर चालक झिनक निवासी नक्शा बक्शा टोला तकरारी पकड़ में आया । पकड़े गए आरोपित को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26/1एफ, 41, 42 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 27, 29 व 51 के तहत चालान कर जेल भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी