पुलिस को दांत से काट कर भागा मोबाइल स्नैचर

कोठीभार थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग में वांछित चल रहा आरोपित सूरज रविवार की रात गिरफ्त में आने के बाद भी पुलिस को दांत के काट कर भाग गया। इस मामले में स्नैचर की मां द्वारा पीड़ित के घर हंगामा किए जाने पर मुकामी पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि क्षेत्र के सबया उत्तर टोला निवासी सूरज उर्फ रामनगीना चौधरी मोबाइल लुटेरा गिरोह का सरगना है। बीते दिनों कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:19 PM (IST)
पुलिस को दांत से काट कर भागा मोबाइल स्नैचर
पुलिस को दांत से काट कर भागा मोबाइल स्नैचर

महराजगंज : कोठीभार थाना क्षेत्र में मोबाइल स्नैचिंग में वांछित चल रहा आरोपित सूरज रविवार की रात गिरफ्त में आने के बाद भी पुलिस को दांत के काट कर भाग गया। इस मामले में स्नैचर की मां द्वारा पीड़ित के घर हंगामा किए जाने पर मुकामी पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि क्षेत्र के सबया उत्तर टोला निवासी सूरज उर्फ रामनगीना चौधरी मोबाइल लुटेरा गिरोह का सरगना है। बीते दिनों कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गत दिनों आरोपित द्वारा नगर के श्री राम शाही की मोबाइल स्नै¨चग कर ली गई। जिसे मौके पर लोगों ने देख व पहचान लिया और इसकी लिखित सूचना कोठीभार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। परंतु होमगार्ड पिता के प्रभाव में आकर उसे भगा दिया गया। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की तो कोठीभार पुलिस रविवार की रात उसे दुबारा पकड़ लिया। परंतु आरोपित की मां अकला व बेटे द्वारा उस कांस्टेबिल का हाथ दांत से काट लिया गया, जिसने सूरज को पकड़ रखा था। दांत से काटे जाने पर सूरज पुन: भागने में सफल रहा। आरोपित की मां के हौसले इतने बुलंद हो गए की पीड़ित वादी श्रीराम शाही के घर पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और धमकी दी कि तहरीर उठा लो अन्यथा फंसा दूंगी। इस घटना से क्षुब्ध शाही ने पुलिस को फोन कर सूचित किया। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित सूरज को पीआरवी 2584 के कर्मियों के असावधानी से भाग जाने के मामले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक आरपी ¨सह ने पीआरवी प्रभारी राणा प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया है।

chat bot
आपका साथी