गूगल से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल

ऑनलाइन ट्रेनिग के तहत शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 06:19 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:19 PM (IST)
गूगल से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल
गूगल से अंग्रेजी बोलना सीखेंगे परिषदीय विद्यालय के नौनिहाल

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले नौनिहाल अब'गूगल'से अंग्रेजी भाषा को सही ढंग से बोलने और पढ़ने का तरीका सीखेंगे। बस उनके अभिभावकों को अपने स्मार्ट फोन में गूगल का रीड एलांग एप्लीकेशन एप डाउनलोड करना होगा। ऑनलाइन ट्रेनिग के तहत शिक्षकों को इस एप से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण लेने के बाद शिक्षक उन अभिभावकों से संपर्क करेंगे, जिनके पास स्मार्टफोन हैं और फिर उनके फोन पर एप डाउनलोड करवाकर उन्हें पढ़ाने का प्रशिक्षण देंगे।

गूगल से बच्चों को एप के जरिए अंग्रेजी, हिदी सहित उर्दू, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगू, पुर्तगीज आदि भाषाएं सिखाने के लिए गूगल रीड एलांग एप लांच किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रेरणा मिशन के तहत इसके उपयोग का निर्णय लिया है। इसके तहत प्ले स्टोर से रीड एलांग एप्लीकेशन एप डाउनलोड करना होगा। इसमें वीडियो के माध्यम से 6 से 11 साल के बच्चों को सलीके से अंग्रेजी व हिदी सिखाई जाएगी। एसआरजी (स्टेट रिसोर्स ग्रुप), केआरपी (की रिसोर्स पर्सन) और एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) 20 जुलाई से जिले के शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं। ट्रेनिग के बाद यह लोग अपने स्कूल के अभिभावक जिनके पास स्मार्ट फोन हैं, को मोबाइल पर गूगल के रीड एलांग एप को इंस्टाल करवाते हुए उसे इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी देंगे। इस एप की खासियत यह होगी कि एक बार इंस्टाल करने के बाद यह ऑफलाइन भी चलेगा। बीएसए जगदीश शुक्ल का कहना है कि यह एप बच्चों की पढ़ाई के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।

chat bot
आपका साथी