कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ बढ़ा

टीका लगने के बाद लोगों में संक्रमण का खतरा कम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:50 PM (IST)
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ बढ़ा
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ बढ़ा

महराजगंज: जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है। जिस रफ्तार से मरीज मिल रहे हैं, उसकी अपेक्षा उतनी ही तेजी से मरीजों के ठीक होने की रिपोर्ट भी आ रही है। जिले में अब 8226 मरीजों के सेहत में सुधार हो चुका है। जिले में कोरोना का कहर तो जारी है। लेकिन टीका लगने के बाद लोगों में संक्रमण का खतरा कम हो रहा है। अगर टीका लगवाने के बाद भी कोई पाजिटिव हो जा रहा है, तो वह बहुत आसानी से ठीक हो जा रहे है। आए दिन मरीजों के स्वस्थ होने के आंकड़ों में तेजी से वृद्धि हो रही है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो दो मई को 164 नए मरीज मिले थे, जबकि 150 मरीजों के सेहत में 24 घंटे में सुधार हुआ है। इसी प्रकार तीन मई को भी 164 नए मरीज मिले और 236 स्वस्थ हुए। चार मई को 187 नए मरीज मिले और 173 स्वस्थ हुए, पांच मई को 102 नए मरीज मिले और उससे अधिक 169 स्वस्थ हुए, छह को 88 नए मरीज मिले और 32 स्वस्थ हुए तथा सात मई को 124 नए मरीज मिले और 194 मरीज स्वस्थ हुए, आठ मई को 121 नए मरीज मिले और इससे अधिक 205 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। कोरोना का टीका लगने के बाद लोगों में संक्रमण का खतरा कम रह रहा है। अब तक जिले में 8226 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी