2052 को लगा टीका, 1817 की हुई जांच

2052 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया वहीं 1817 लोगों की जांच भी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:31 PM (IST)
2052 को लगा टीका, 1817 की हुई जांच
2052 को लगा टीका, 1817 की हुई जांच

महराजगंज: कोरोना का टीका लगवाने के लिए और जांच कराने के लिए गुरुवार को अस्पताल और सीएचसी पर लोगों की लंबी कतार लगी रही। इस दौरान जहां 2052 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, वहीं 1817 लोगों की जांच भी की गई।

जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह नौ बजे से टीकाकरण और जांच का कार्य शुरू हुआ। इसके लिए लोगों की भीड़ लगी रही। स्वास्थ्य कर्मी कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए क्रमवार लोगों के आधार कार्ड का मिलान कर टीका के लिए भेजते रहे। इस दौरान टीकाकरण के बाद आधा घंटे तक लोगों को आब्जर्वेशन में रखा गया। फिर घर भेजा गया। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि टीका लगवाए सभी लोग स्वस्थ हैं। गुरुवार को एंटीजन से 1004 और आरटीपीसीआर से 813 लोगों की जांच कराई गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग जांच कराएं और कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं। कोरोना से 32 लोगों ने जीती जंग

महराजगंज: जिले में कोरोना कहर जारी है। लेकिन स्वस्थ होने वालों की रफ्तार भी बहुत तेज है। गुरुवार को एक की मौत की रिपोर्ट आई है, तो 32 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इन मरीजों के स्वस्थ होने पर जहां इनके चेहरे पर रौनक है, वहीं घर में खुशी का माहौल है।

जिले में गुरुवार को 88 नए मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार कुल संक्रमितों की संख्या 9139 हो गई है। 7827 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 107 की मौत हो चुकी है। नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि वर्तमान में 1081 मरीज होम आइसोलेट हैं। जबकि दो मरीजों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1205 हो गई है। उन्होंने बताया कि सावधानी ही कोरोना से बचाव का उपाय है। आमजन कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। बेवजह घर से नहीं निकले। तभी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी