विद्यालय का ताला तोड़कर लाखों के कंप्यूटर उपकरण चोरी

इनवर्टर बैट्ररी कंप्यूटर उठा ले गए चोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 01:00 AM (IST)
विद्यालय का ताला तोड़कर लाखों के कंप्यूटर उपकरण चोरी
विद्यालय का ताला तोड़कर लाखों के कंप्यूटर उपकरण चोरी

महराजगंज: पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के कोट कम्हरिया स्थित एक निजी स्कूल का ताला तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ किया है। चोरी की जानकारी मंगलवार सुबह हुई तो प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे मय फोर्स फरेंदा सीओ अशोक कुमार मिश्र जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं। विद्यालय प्रबंधक हरिकेश चंद पाठक ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि उनका कोटकम्हरिया में निजी स्कूल है। सोमवार को स्कूल बंद कर सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। मंगलवार को स्कूल खुलने के दौरान ताला टूटने की सूचना मिलते ही अचंभित हो उठे। सीओ ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच चल रही है, जल्द चोरी का पर्दाफाश होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में निभाई अहम भूमिका

महराजगंज: नगर पंचायत आनंदनगर में स्वछ भारत मिशन योजना के अंतर्गत वार्ड नंबर एक में मंगलवार को नवनिर्मित पिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान कोरोना काल में नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में आम नागरिकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। आधी आबादी को सम्मानित करने का यह अवसर पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। शहरी क्षेत्र में महिलाओं के लिए अलग सुलभ शौचालय की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आने वाली महिलाओं को भी सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाध्यापक डा. ज्योति सिंह, कुसुम श्रीवास्तव,लिपिक वेदप्रकाश गुप्ता,सभासद इशरावती देवी,अंजुला अग्रहरी,सत्यभामा देवी,गौरी यादव,मनोज जायसवाल,ध्रुप वर्मा,नन्दू पासवान,मोनु पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी