सभी थानों में महिलाओं के लिए बनेगा पिक शौचालय

पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को कोतवाली में निरीक्षण कर भूमि का किया चिन्हांकन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:16 PM (IST)
सभी थानों में महिलाओं के लिए बनेगा पिक शौचालय
सभी थानों में महिलाओं के लिए बनेगा पिक शौचालय

महराजगंज: जिले के थानों पर आने वाली महिला फरियादियों एवं महिला पुलिसकर्मियों को अब शौचालय के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शासन के निर्देश पर जिले के 18 थानों पर पिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने महिला थाना समेत कोतवाली में पहुंचकर भूमि का चिन्हांकन कराते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को सभी थानों पर शौचालय निर्माण के लिए डीएम व सीडीओ संयुक्त रूप से इसका लोकार्पण करेंगे।

जिले के महिला थाना व कोतवाली में प्रत्येक दिन दर्जनों फरियादी पहुंचते हैं। शौचालय नहीं होने के कारण दूर गांव से आने वाली महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। पुलिस विभाग ने स्वच्छ भारत अभियान एवं मिशन शक्ति के तहत महिलाओं की सुविधा के लिए पिक शौचालयों का निर्माण कराने का फैसला लिया है। इसके लिए एसपी ने न सिर्फ महिला थाना व कोतवाली का निरीक्षण कर भूमि चिन्हित किया, बल्कि अन्य थानों के लिए भी भूमि चिन्हित कर शुक्रवार की सुबह तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 25 को शिलान्यास के बाद करीब एक माह में शौचालय बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद दूर दराज के गांवों से आने वाली महिलाओं समेत महिला पुलिसकर्मियों को भी शौच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इससे महिलाओं के बीमार होने की संभावना भी कम होगी। कोतवाली व महिला थाने पर निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद महराजगंज के अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी