सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख दर्शकों ने बजाई तालियां

नगर स्थित क्राइस्ट द किग हाईस्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही वहीं स्कूल के छोटे-छोटे बचों ने रंग-बिरंगी पोशाक में उतरकर विभिन्न कार्य प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:08 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख दर्शकों ने बजाई तालियां
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख दर्शकों ने बजाई तालियां

महराजगंज: नगर स्थित क्राइस्ट द किग हाईस्कूल में मंगलवार को वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही, वहीं स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने रंग-बिरंगी पोशाक में उतरकर विभिन्न कार्य प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन गुड्डू खान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रभु की प्रार्थना, स्वागत गीत, डांस, नारी शक्ति नाटक, हास्य व्यंग्य, शिक्षा को प्रेरित करता एकांकी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही संगीतों की धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ल ने कहा ये बच्चे कल का भविष्य हैं, जिन्हें सही दिशा दिखाना शिक्षकों का कर्तव्य है। प्रधानाचार्य फादर एलेक्स ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक के अलावा अभिभावकों का बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि शिक्षा विकास की रीढ़ है। इस मौके पर विशप थामस थुरुतिमट्टम, फादर बिज्जू, फादर अब्राहम, एसएसबी कमांडेंट अजीत सिंह राठौर, वरिष्ठ नेता सुधीर त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन नायला खान, इंस्पेक्टर परमाशंकर यादव, सिस्टर जोसिफी आदि सहित अधिक संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी