बिना परिवहन परमिट के पिकअप पर लदी चौकियां बरामद

डीएफओ कार्यालय पर लाई गईं चौकियां होगी जांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:08 PM (IST)
बिना परिवहन परमिट के पिकअप पर लदी चौकियां बरामद
बिना परिवहन परमिट के पिकअप पर लदी चौकियां बरामद

महराजगंज: सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के ने बुधवार की सुबह लकड़ी की 14 चौकियां लदी एक पिकअप को परिवहन परमिट के अभाव में पकड़ लिया। चौकी लदी पिकअप को डीएफओ ने जांच पड़ताल के लिए प्रभागीय कार्यालय खड़ा करा दिया है। डीएफओ ने कहा कि वाहन मालिक से लकड़ियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बुधवार की सुबह जंगल गश्त से डीएफओ अपनी टीम के साथ पकड़ी के रास्ते जिला मुख्यालय को आ रहे थे। तभी उनकी नजर सामने सड़क पर जा रही पिकअप पर लदी चौकियों पर पड़ी। रोककर पूछताछ में पिकअप चालक के पास न तो लकड़ियों के कागजात मिले और न ही परिवहन परमिट। चालक ने अपने बचाव में कहा कि लकड़ियां सेमल की हैं, जिनका कागजात नहीं है, लेकिन डीएफओ ने परिवहन परमिट के अभाव में पिकअप को कार्यालय खड़ा करा दिया है। डीएफओ पुष्प कुमार के ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी