सीएचसी अधीक्षक,10 बैंककर्मी समेत 25 कोरोना पॉजिटिव

भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज मुख्य शाखा के 10 बैंककर्मी संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:06 AM (IST)
सीएचसी अधीक्षक,10 बैंककर्मी समेत 25  कोरोना पॉजिटिव
सीएचसी अधीक्षक,10 बैंककर्मी समेत 25 कोरोना पॉजिटिव

महराजगंज: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को धानी के सीएचसी अधीक्षक, महराजगंज भारतीय स्टेट बैंक के 10 कर्मचारियों समेत कुल 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। सदर क्षेत्र के मटकोपा में एक ही गांव में पांच लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। धानी के सीएचसी अधीक्षक व एसबीआइ में कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने पर बैंक परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी को सैनिटाइज कराने एवं 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया हैं। वहीं सोमवार को कुल 12 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल मरीजों की संख्या 865 हो गई है। इसमें अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। 446 मरीज स्वस्थ होने पर घर चले गए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 411 है।

सोमवार को आई रिपोर्ट में 10 बैंक कर्मी व सीएचसी अधीक्षक धानी के अलावा महराजगंज सदर का एक, मटकोपा घुघली के पांच, मदरहा पुरंदरपुर एक, पिपरदेउरा महराजगंज एक, पनेवा एक, करहिया चौराहा एक, परसाबेनी फरेंदा के दो व एक सेमरहनी फरेंदा का निवासी हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों को सुविधा के अनुसार होम आइसोलेट किया जाएगा। किसी मरीज के पास पर्याप्त व्यवस्था न होने पर उन्हें कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी