सीडीओ ने बैठक से अनुपस्थित एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं। मनरेगा पार्क खेल मैदान का प्राकलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति कराकर अतिशीघ्र कार्य पूरा कराएं। समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा में चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 01:36 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 01:36 AM (IST)
सीडीओ ने बैठक से अनुपस्थित एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण
सीडीओ ने बैठक से अनुपस्थित एक्सईएन से मांगा स्पष्टीकरण

महराजगंज: विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) केएस प्रताप के अनुपस्थित रहने पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं। मनरेगा पार्क, खेल मैदान का प्राकलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति कराकर अतिशीघ्र कार्य पूरा कराएं। समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा में चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराएं और अधिक से अधिक जाब कार्डधारकों को रोजगार दिया जाए, जिससे मानव दिवस का अधिक सृजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 50 मजदूर मनरेगा योजना अंतर्गत कार्य पर लगाए जाए। मनरेगा योजना अंतर्गत जो भी कार्य कराए जाएं उस कार्य का सीआइबी (सिटीजन इंफार्मेशन बोर्ड ) अवश्य लगवाया जाए। लाभार्थियों के आवास अतिशीघ्र पूर्ण कराएं।

बैठक में जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी केबी वर्मा, परियोजना निदेशक राजकरन पाल, समस्त विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आइएसबी), अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, डीडीएम आदि उपस्थित रहे।

टीईटी के लिए केंद्र बनाने की तैयारी में जुटा प्रशासन

महराजगंज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 28 नवंबर को होगी। परीक्षा में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 25 अक्टूबर तक पंजीकरण कराना होगा। परीक्षा के लिए जिले में भी केंद्र बनाया जाना है। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

शिक्षक पात्रता परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर जो कार्ययोजना बनाई गई है। जिला स्तरीय समिति द्वारा परीक्षा केंद्र के निर्धारण के उपरांत केंद्रों की सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को उपलब्ध कराने की तिथि आठ नवंबर है। अन्य तैयारियों के बीच 28 नवंबर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर के तथा दोपहर 2.30 से पांच बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। 28 दिसंबर को परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर तिथि घोषित करते हुए आवश्यक तैयारियों को पूरा कराया जा रहा है। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी