आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

लाभार्थियों को समय से किस्त जारी करने का निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:28 PM (IST)
आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने जताई 
नाराजगी
आवास निर्माण की धीमी प्रगति पर सीडीओ ने जताई नाराजगी

महराजगंज: विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान सामने आया कि स्वीकृत आवासों 17000 के सापेक्ष 9979 को प्रथम किस्त दी गई। जबकि दूसरी किस्त 6780 लाभार्थियों और तीसरी किस्त 2148 लाभार्थियों को दी गई है। फिर भी अधिकतर आवास अधूरे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्य और किस्त जारी करने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम किस्त की जिसकी डीपीआर (डाटा प्रोडक्शन रिक्वेस्ट) बन गई हो, उसका जीओ टैगिग करा लें। लाभार्थियों को समय से अगली किस्त जारी की जाए। बेवजह लाभार्थियों को परेशान न किया जाए। वह स्वयं क्षेत्र में जाकर मौके का निरीक्षण करेंगे अगर कार्य में शिथिलता व लाभार्थियों को परेशान करने की बात सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में परियोजना अधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार सिंह, लव कुमार मिश्र, देवेन्द्र त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, अवध प्रताप सिंह, शहर मिशन प्रबंधक आनन्द मय त्रिपाठी, सौरभ सिंह एवं सर्वेयर उपस्थिति रहे।

chat bot
आपका साथी