छेड़खानी के एक आरोपित पर मुकदमा दर्ज

घर पहुंचकर उसने आप बीती बताई जब आरोपित के घर उलाहना देने गए तो वह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 12:03 AM (IST)
छेड़खानी के एक आरोपित पर मुकदमा दर्ज
छेड़खानी के एक आरोपित पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज: थानाक्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने एक आरोपित पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। थाना में दिए तहरीर में किशोरी की माता ने बताया कि बीते बुधवार की शाम युवक ने घर आते समय 17 वर्षीय पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। घर पहुंचकर उसने आप बीती बताई, जब आरोपित के घर उलाहना देने गए तो वह गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी की माता की तहरीर पर आरोपित सोविद के खिलाफ, गाली गलौज, मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। विदेश गए युवक की मौत

महराजगंज: कोतवाली थानाक्षेत्र के कमहरिया खुर्द निवासी सेराज अहमद पुत्र 45 वर्षीय सखावत उम्र की बीती रात कुवैत में मौत होने से गांव में कोहराम मच गया। परिवार के पालन पोषण के लिए सेराज अहमद 16 माह पूर्व कुवैत कमाने गया था। कुवैत में खेती बारी का काम करता था। बीते रविवार को काम करने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ा। इलाज के दौरान अचानक शनिवार की रात को हृदय गति रुकने से सेराज की मौत हो गई। दो दुकानों में चोरी का प्रयास

महराजगंज: थानाक्षेत्र के श्यामदेउरवा-बड़हरा मार्ग पर ग्राम पुरैना पांडेय टोला निवासी प्रमोद पांडेय की गल्ला की दुकान व जीएम मार्ग के पश्चिम नरेंद्र सिंह के खाद बीज की दुकान में चोरों ने घुसकर चोरी का प्रयास किया। लेकिन वहां कुछ नहीं मिलने से खाली हाथ लौट आए। घटना के संबंध में दुकान मालिक ने श्यामदेउरवा थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष विजयराज सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। छानबीन की जा रही है जल्द ही चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे। भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की हुई जांच

महराजगंज : थानाक्षेत्र के ग्रामसभा गजरही निवासी रामकिशुन ने गांव में रास्ते की भूमि पर एक व्यक्ति पर अवैध कब्जा कर जेसीबी से खोदाई कराने का आरोप लगाया था। जांच के दौरान उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने लेखपाल कतवारु चंद से मामले की जरूरी पूछताछ कर फटकार लगाया तथा कब्जे वाली भूमि को साफ- सुथरा कराने का निर्देश दिया। नाबालिग बच्चों से मनरेगा में काम कराने का आरोप

महराजगंज: मिठौरा ब्लाक के मधुबनी गांव में मनरेगा में नाबालिग बच्चों से काम कराने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायतकर्ता दलसिगार भारती ने एडीओ पंचायत मिठौरा को शिकायत पत्र देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता भारती ने बताया कि गांव में सड़क निर्माण कराया जा रहा है जिसमें रोजगार सेवक ने नाबालिगों से कार्य कराया जा रहा है। एडीओ पंचायत वीरेंद्र ने कहा कि मामले की जानकारी है, वीडियो फुटेज भी मिले हैं इसमें जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी