मारपीट मामले में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज

पुरानी रंजिश में बिना मास्क लगाए लोग दरवाजे पर चढ़ गए और मारपीट कर घायल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:37 PM (IST)
मारपीट मामले में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मारपीट मामले में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज: थानाक्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव में शुक्रवार की शाम मारपीट के दो मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। ग्रामीण सीताराम राजभर ने तहरीर दी कि पुरानी रंजिश में बिना मास्क लगाए लोग दरवाजे पर चढ़ गए और मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने झीनक सहित नौ लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। नेपाली शराब के साथ दो धराए

महराजगंज: स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम कनमिसवा से झुलनीपुर बीओपी के एसएसबी जवानों ने रविवार की दोपहर दो बाइक सवार युवकों को नेपाली शराब के साथ पकड़ लिया। जवानों ने बरामद शराब को जब्त करते हुए पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। बीओपी के प्रभारी निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि सीमा पर गस्त के दौरान बॉर्डर से सटे गांव कनमिसवा के पास से दो बाइक सवार युवकों के पास से 120 शीशी नेपाली शराब बरामद किया गया है। सर्प दंश से व्यक्ति गंभीर

महराजगंज: थानाक्षेत्र के ग्राम डोमा खास में रविवार की दोपहर पशु के लिए चारा काटने गए एक व्यक्ति को जहरीले सर्प ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ते देख परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी लाए। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। ग्राम डोमा खास निवासी मदन (52) अपनी पशुओं को खाने के लिए चारा काटने के लिए खेत गए थे। इसी दौरान घास में छिपे जहरीले सर्प ने उनके पैर में काट लिया।

chat bot
आपका साथी