धंधेबाजों ने तीन गुना अधिक दाम में बेची नेपाली शराब

देसी शराब की दुकानें खुलने पर नेपाली शराब का गिरा कारोबार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:49 PM (IST)
धंधेबाजों ने तीन गुना अधिक दाम में बेची नेपाली शराब
धंधेबाजों ने तीन गुना अधिक दाम में बेची नेपाली शराब

महराजगंज: कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान कुछ दिनों तक शराब की दुकानें भी बंद रहीं। जिसका फायदा भारतीय क्षेत्र में धंधेबाजों ने नेपाली शराब बेचकर तीन गुना अधिक मुनाफा कमाया, लेकिन तीन दिन पहले सुबह 10 से शाम सात बजे तक खुली देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों से नेपाली शराब के दामों में फिर गिरावट आ गई है। पड़ोसी मुल्क नेपाल से सटे भारतीय इलाकों में देसी के मुकाबले नेपाली शराब की खपत अधिक है। जहां देसी शराब 50-55 रुपये में बिकती है, वहीं, नेपाली शराब 25-30 रुपये में हर गली मोहल्ले में मिल जाती है। शराब की दुकानें बंद क्या हो गईं, नेपाली शराब के दाम आसमान छूने लगे। शराब के शौकीनों ने 25 रुपये वाली नेपाली शराब की एक बोतल 80 रुपये तक में खरीदी। लेकिन अब नेपाली शराब के व्यवसायियों के मंसूबों पर पानी फिरता दिख रहा है, क्योंकि अब भारतीय क्षेत्र में भी शराब की दुकानें खुल गईं हैं। नौतनवा पुलिस ने भी बीते एक सप्ताह में चार धंधेबाजों को करीब 500 बोतल नेपाली शराब के साथ पकड़ चुकी है। 80 रुपये में खरीदकर नेपाली शराब का सेवन करने वालों ने बताया कि पिछले वर्ष भी कोरोना की स्थिति थी। सरकार ने देसी शराब की दुकानों को खोलकर नेपाली शराब व्यवसायियों को पुराने ढर्रे पर ला दिया है। शराब भट्ठी के पास मारपीट, लूट का आरोप

महराजगंज: श्यामदेउरवा थानाक्षेत्र के धनगड़ा देसी शराब के पास दुकान से पैसा लेने गए दुकान मालिक के ड्राइवर व ग्रामीणों में मारपीट हो गई। जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को लूट की सूचना दे दी । जिससे श्यामदेउरवा पुलिस हलकान रही। धनगड़ा शराब की दुकान के विक्रेता ने शुक्रवार की देर रात मालिक अजय पटेल को फोन कर बिक्री का 66880 रुपये ले जाने के लिए कहा। मालिक ने ड्राइवर हरेंद्र यादव को पैसा लेने के लिए भेजा। इसी दौरान शराब भट्ठी के पास पहले से मौजूद कुछ लोगों से विवाद व मारपीट हो गई । ड्राइवर ने मालिक को लूट की सूचना दे दी। मालिक ने श्यामदेउरवा पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस हलकान हो गई। थाना प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि लूट की सूचना मिली थी। जांच में मारपीट का मामला निकला। लूट की सूचना गलत है। संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी