एटीएम मशीन न होने से व्यापारी व ग्रामीण परेशान

आए दिन बैंकों में नेटवर्क समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:34 PM (IST)
एटीएम मशीन न होने से व्यापारी व ग्रामीण परेशान
एटीएम मशीन न होने से व्यापारी व ग्रामीण परेशान

महराजगंज: भिटौली कस्बे में राष्ट्रीयकृत बैंक का एटीएम न होना खाताधारकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आए दिन बैंकों में नेटवर्क समस्या को लेकर ग्रामीण परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से एटीएम लगाने की मांग की है। कस्बे के ग्रामीण बैंक, स्टेट बैंक संचालित हुए काफी वर्ष बीत गए। लेकिन आधुनिकता के दौर मे कस्बा एटीएम से वंचित है। एटीएम न होने से बैंक खुलते ही लेनदेन के लिए खाताधारकों की काफी लंबी लाइन लग जाती है। दूर-दराज क्षेत्रों से बैंक आने वाले खाताधारकों को कभी नेटवर्क की समस्या तो कभी रुपये खत्म होने की समस्या से जूझना पड़ जाता है। व्यापारी रामगोपाल जायसवाल,रामानंद जायसवाल,प्रेम जायसवाल,अशोक जायसवाल,संतोष अग्रहरि, प्रबंधक जितेंद्र मिश्र, विवेक वर्मा, उमाकांत चौधरी , सोहराब खान, लुकमान, रंजीत शर्मा, आशीष गौतम,सुशील जायसवाल,दयाशंकर जायसवाल,संजय रौनियार ने बताया कि यदि कस्बे मे एटीएम लग जाता तो व्यापारियों एवं ग्रामीणों को काफी सुविधा होती। उन्होंने प्रशासन से भिटौली कस्बे में राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम लगवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी