अधर में पुल निर्माण, मुश्किल हुआ सफर

संडा खुर्द व गेरमा के बीच नारायणी नहर पर बन रहा पुल अधूरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST)
अधर में पुल निर्माण, मुश्किल हुआ सफर
अधर में पुल निर्माण, मुश्किल हुआ सफर

महराजगंज: सिसवा निचलौल मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सबया से निकलकर जिला मुख्यालय को जाने वाली सड़क पर संडा खुर्द व गेरमा के बीच नारायणी नहर पर बन रहा पुल अधूरा पड़ा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय को आने जाने, किसानों को खेती करने तथा छात्रों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आधा निर्मित पुल के निर्माण को पूरा कराने की मांग ग्रामीण महीनों से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नही है। ग्राम सभा गुरली निवासी अफरोज अंसारी ने बताया कि उन्हें पुल के न बनने से जिला मुख्यालय जाने के लिए बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सबया बिचला टोला निवासी रामदास ने कहा कि कई माह से पुल का निर्माण अधूरा है। जिससे खेतों की देखरेख करने में असुविधा हो रही है। पुल न होने से कई किलोमीटर तक चक्कर लगाकर खेत में जाना पड़ता है। ग्राम भारत खंड पकड़ी निवासी बैजनाथ कहते हैं कि हम लोगों की कटहरी बाजार में खाद बीज की दुकान है। रोज महराजगंज जाना पड़ता है, जिसके लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सभा सोहट निवासी छोटेलाल कहते हैं कि हम लोग को विद्यालय के काम से तहसील व जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। पुल न बनने से कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी