बूथ सत्यापन के कार्यों में लाएं तेजी

जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी बूथों को सक्रिय सदस्यों की आवश्यकता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:08 AM (IST)
बूथ सत्यापन के कार्यों में लाएं तेजी
बूथ सत्यापन के कार्यों में लाएं तेजी

जागरण संवाददाता, महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर मंडल अध्यक्षों के साथ बैठक कर बूथ सत्यापन के कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के सभी बूथों को सक्रिय सदस्यों की आवश्यकता है। जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिले के 2067 बूथ पर तैनात 43407 कार्यकर्ताओं के नाम और मोबाइल नंबरों के सत्यापन जितना जल्द हो सके उतना जल्द करा लें। ताकि किसी भी क्षेत्र में लोगों की समस्याओं सहित पार्टी की गतिविधियों के संचालन में किसी भी प्रकार की कोई कमी न होने पाएं । बूथ सत्यापन के दौरान सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति को भी तय करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला महामंत्री संजय वर्मा, संजय पांडेय, अमरनाथ पटेल, संजय वर्मा, ओम प्रकाश पटेल, बैजनाथ पटेल, गुड्डू चौरसिया, रामाज्ञा निषाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी