घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य करेंगे बीएलओ: डीएम

बीएलओ मोबाइल एप में अपलोड करेंगे सूचनाएं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:06 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:06 PM (IST)
घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य करेंगे बीएलओ: डीएम
घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य करेंगे बीएलओ: डीएम

महराजगंज: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायत निर्वाचक नामावली का वृहद पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि नामावलियों के पुनरीक्षण के कार्यों को समयानुसार निष्पक्ष रूप से करें। संशोधन तथा विलोपन का कार्य किए जाने के समय भारत निर्वाचन नामावली सूची भी रखी जाए। बीएलओ एक स्थान पर बैठ कर नामावली नहीं बनाएं। घर-घर पर जाएंगे, तभी यथा स्थिति की सम्पूर्ण जानकारी मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि बीएलओ मोबाइल एप में पूरी सूचनाएं अपलोड करेंगे, ताकि इसकी सीधी मानीटरिग हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सांई तेजा सीलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत धनंजय दुबे, एसडीएम फरेन्दा, नौतनवा, सभी तहसीलदार, बीडीओ, पीडी राजकरन पाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी