वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा

पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने के लिए हो रही तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 05:28 PM (IST)
वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा
वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा

महराजगंज: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के दौरान पार्टी की सक्रियता को बनाए रखने के लिए जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऑनलाइन वर्चुअल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह 15 जुलाई से 20 जुलाई तक होगा। जिसमें पार्टी ने सरकारी योजनाओं के विस्तार एवं लोगों को कोरोना से जागरूक करने पर चर्चा होगी। भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस वर्चुअल सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख, सेक्टर प्रभारी, मंडलों के पदाधिकारी, विधानसभा में प्रवास करने वाले क्षेत्र व प्रदेश पदाधिकारी, स्थानीय विधायक एवं सांसद सभी लोग सम्मिलित होंगे। 15 जुलाई को प्रथम दिवस पनियरा विधान सभा में मुख्य वक्ता राजेश वर्मा, 17 जुलाई को फरेंदा में क्षेत्रीय संगठन मंत्री रत्नाकर, 18 जुलाई को नौतनवा में कौशल किशोर, 19 जुलाई को सिसवा में डा. महेश शर्मा, तथा 20 जुलाई को महराजगंज सदर के विधान सभा में क्षेत्रीय अध्यक्ष डा. धर्मेंद्र सिंह शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी