अंत्योदय की अवधारणा को साकार कर रही भाजपा सरकार

मेले में बाल विकास विभाग कृषि स्वास्थ्य मंडी परिषद विकास विभाग उज्जवला योजना आदि के शिविर लगाए गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:18 AM (IST)
अंत्योदय की अवधारणा को साकार कर रही भाजपा सरकार
अंत्योदय की अवधारणा को साकार कर रही भाजपा सरकार

महराजगंज : निचलौल ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेला में ब्लाक परिसर में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान, उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को चिह्नित कर फार्म भरे गए। जिसका शुभारंभ विधायक प्रेमसागर पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजनओं का लाभ पहुंचाकर पं. दीनदयाल के अंत्योदय की अवधारणा को साकार रही है।

मेले में बाल विकास विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, मंडी परिषद, विकास विभाग, उज्जवला योजना आदि के शिविर लगाए गए। अतिरिक्त एसडीएम राहुलदेव भट्ट, बीडीओ रजत गुप्ता, संजा देवी रहे। कोठीभार संवाददाता के अनुसार सिसवा ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेला का आयोजन तहसीलदार निचलौल अरविद कुमार की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि विधायक प्रेमसागर पटेल रहे। ब्लाक प्रमुख कोदई निषाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदय प्रताप सिंह, धर्मनाथ खरवार, राकेश कुमार गुप्ता, सत्यपाल, बलवीर सिंह, मुनीर आलम, धीरेंद्र सिंह रहे।

लक्ष्मीपुर संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण कृषि निवेश मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए खाद, बीज, किट नाशक दवाएं, फागिग मशीन, जीरो टील, पंपसेट सहित अन्य कृषि उपकरण खरीदने के लिए विशेष अनुदान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव व संचालन एडीओ आईएसबी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। भगीरथपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्रीय सहकारी समिति परिसर में गरीब किसान कल्याण मेला व गोष्ठी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संतोष पांडेय, सचिव अशोक पांडेय, राघवेंद्र पांडेय, बृजेश राय, यंत्री प्रसाद मौर्य, लुटावन सिंह, अड्डाबाजार सचिव सुधाकर मिश्र आदि उपस्थित रहे।

रतनपुर संवाददाता के अनुसार नौतनवा ब्लाक मुख्यालय रतनपुर पर शासन की मंशा के अनुरूप गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया। एसडीएम रामसजीवन मौर्य, ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया, बीडीओ रजत गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी अरविद वर्मा आदि उपस्थित रहे। आनंदनगर संवाददाता के अनुसार फरेंदा ब्लाक परिसर में गरीब कल्याण मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक फरेंदा बजरंग बहादुर सिंह ने किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी के अधीक्षक डा उमेश चंद्रा डा. सीवी पांडेय, डा. यामिनी त्रिपाठी, लालजी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। आदर्श नगर पंचायत आनंदनगर के अध्यक्ष राजेश जायसवाल की अध्यक्षता में कंजड़ बस्ती मथुरा नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आशीष जायसवाल, महेश लोहिया, सर्वदा नंद मिश्र, राजदेव यादव सहित लोग उपस्थित रहे।

फुलमनहा संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज विकास खंड परिसर में किसान मेला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उदयराज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर तहसीदार वाचस्पति सिंह, बीडीओ श्वेता मिश्रा, एडीओ पंचायत गुलाब पाठक, हरिश्चंद्र सोनकर, शीतलाल गुप्ता, प्रदीप मणि त्रिपाठी, द्वारिका प्रजापति सहित अन्य मौजूद रहे।

कोल्हुई संवाददाता के अनुसार कोल्हुई मंडल भाजपा की तरफ बड़गो ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह रहे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उत्थान ही पं. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य था। इस मौके पर प्रदीप पाण्डेय मधुर सिंह ,हृदय उपाध्याय, मनोज कुमार राय, अरूण राय, दिनेश रौनियार, दिलीप मौर्या, राहुल सिंह, बिल्लू सिंह, अजय चौबे आदि उपस्थित रहे।

धानी संवाददाता के अनुसार धानी क्षेत्र के ग्राम सभा बरडाड़ के झिगुरी जोत चौराहे पर भाजपा धानी मंडल द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई। इस दौरान किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विवेका पांडेय, योगेंद्र त्रिपाठी, छ्ट्ठू सिंह, डा. उमेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी