ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

ग्राम रेंगहिया निवासी विद्यासागर चौहान की बाइक से गांव निवासी मीरा मंजू व उसकी छह माह की बेटी आरुषि का इलाज कराने निचलौल आ रहे थे। इसी बीच झुलनीपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 01:48 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 01:48 AM (IST)
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल

महराजगंज : निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम करमहिया के पास शुक्रवार की शाम करीब चार बजे निचलौल की तरफ आ रहे एक बाइक को ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे ट्रक की चपेट में आए बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उस पर सवार दो महिलाएं व एक छह माह की बच्ची घायल हो गई। दुर्घटना में बच्ची का पैर कटकर अलग हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी निचलौल पहुंचाया।

थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगहिया निवासी विद्यासागर चौहान की बाइक से गांव निवासी मीरा, मंजू व उसकी छह माह की बेटी आरुषि का इलाज कराने निचलौल आ रहे थे। इसी बीच झुलनीपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी। सड़क पर गिरा बाइक चालक विद्यासागर ट्रक के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मार्ग दुर्घटना में बैंक कैशियर घायल

महराजगंज : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी स्थित यूपी बड़ौदा बैंक के कैशियर विश्वानंद गुप्ता शुक्रवार को बैंक ड्यूटी करने अपनी बाइक से आ रहे थे। रास्ते में सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अपहृत बालिका को थाने में लेकर पहुंचा आरोपित

महराजगंज : सोनौली थाना में बीते 22 सितंबर को एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ। इसके बाद पुलिस मामले में सख्ती शुरू कर दी। पुलिस अभी सहयोगी आरोपितों को थाना पर बुलाकर पूछताछ कर ही रही थी कि गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे मुख्य आरोपित बालिका के साथ थाने पहुंच गया। पुलिस ने सभी को हवालात में डाल दिया। लेकिन उसके बाद खेल शुरू हो गया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाने में कई रसूखदार लोग पहुंचकर आरोपित को छुड़ाने की पैरवी करने लगे। पुलिस बालिका का बिना मेडिकल परीक्षण कराए घर ले जाने की बात कहने लगी। यह बात पुलिस क्षेत्राधिकारी व कप्तान तक पहुंची तो पुलिस बालिका का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए तैयार हुई। हालांकि बालिका के मिलने के 24 घंटे बीतने के बाद भी बालिका व आरोपितों को थाना के हवालात में बैठाया गया है। इंस्पेक्टर शशांक शेखर राय का कहना है कि आरोपित हिरासत में हैं। बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। 108 वाहनों का चालान

महराजगंज: शुक्रवार को जिले के 19 थानों की पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वाले कुल 108 वाहनों का चालान किया है। यातायात प्रभारी जयनारायण यादव ने बताया कि यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। 26 लोगों का शांतिभंग में चालान

महराजगंज : जिला पुलिस ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को जिले के 19 थानों से कुल 26 लोगों को शांतिभंग मामले में चालान किया है। अकेले सदर कोतवाली पुलिस ने ही पांच लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। कच्ची के साथ एक गिरफ्तार

महराजगंज: फरेंदा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को कच्ची पर रोक के लिए कार्रवाई करते हुए निरनाम गांव निवासी सिधु के पास से 10 लीटर कच्ची बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी