समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का स्पष्ट मत था कि हमारी योजनाओं का आधार समाज के सम्पन्न नहीं अंतिम पायदान का व्यक्ति होना चाहिए. आज उनका यह सपना साकार हो रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 02:26 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 02:26 AM (IST)
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

महराजगंज: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान सभी विकास खंडों में किसान कल्याण मेला का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से उज्ज्वला योजना के पात्रों को गैस चूल्हा और दिव्यांगों को स्मार्ट स्टिक व कान की मशीन भी वितरित की गई। साथ ही, किसानों, गरीबों और अन्य लाभार्थियों को विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दी गई और फार्म भी भरवाए गए।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने सदर विकास खंड, पकड़ी खुर्द साधन सहकारी समिति और मिठौरा ब्लाक परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का स्पष्ट मत था कि हमारी योजनाओं का आधार समाज के सम्पन्न नहीं, अंतिम पायदान का व्यक्ति होना चाहिए. आज उनका यह सपना साकार हो रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।

इस अवसर पर राम हरख गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी अजय श्रीवस्तव, ओम प्रकाश गुप्ता, उप कृषि निदेशक प्रसार, मण्डल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष कन्हैया वर्मा, प्रधान हरिशंकर गुप्ता, जिला प्रबंधक पीसीएफ अजय यादव आदि उपस्थित रहे। इसीक्रम में पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य रामइंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने देश को एकात्म मानव दर्शन जैसी प्रगतिशील विचाराधारा दी है। इस अवसर पर शिक्षक आनंद प्रकाश राव, घनश्याम राव, सत्यम सिंह आदि उपस्थित रहे।

घुघली संवाददाता के अनुसार घुघली विकास खंड परिसर में कृषि मेला का उद्घाटन भाजपा राष्ट्रीय परिषद व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्त ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया। कार्यक्रम को ओमप्रकाश जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय कुमार मिश्र, सत्यानन्द गुप्ता, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी पुष्पा सोनकर आदि उपस्थित रहे।

पनियरा संवाददाता के अनुसार विकास खंड में मेले का शुभारंभ प्राक्कलन समिति के सभापति विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। खंड विकास अधिकारी डा. सुशांत सिंह, एडीओ पंचायत, विनोद प्रसाद गुप्त, राजन मौर्या, विपिन कुमार, अनिल मौर्य, राकेश सिंह, तुलसी चौरसिया, धर्मराज यादव, मकबूल, रामसुरेश चौरसिया, इंद्रेश सिंह आदि रहे है।

हरपुर तिवारी संवाददाता के अनुसार परतावल विकास खंड के परिसर में किसान मेले का शुभारंभ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने फिता काट कर किया। एडीओ एजी एडीओ समाज कल्याण ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन प्रधान संगठन के जिला प्रभारी देवेंद्र उपाध्याय ने किया। खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला ने मेले में सभी किसान एवं जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार, उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी