लाभार्थियों को आज मिलेगा निश्शुल्क खाद्यान्न

जिलापूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि सभी उचित दर विक्रेता अपनी निर्धारित चौहद्दी पर समयानुसार उचित दर दुकानें खोले रखेंगे। दुकानों को साफ-सुथरा करके फूलमालाओं व गुब्बारों से सुसज्जित किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 02:15 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 02:15 AM (IST)
लाभार्थियों को आज मिलेगा निश्शुल्क खाद्यान्न
लाभार्थियों को आज मिलेगा निश्शुल्क खाद्यान्न

महराजगंज: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच अगस्त को जिले के सभी उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन राशन कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट की दर से बैग में अन्न दिया जाएगा, जिसमें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल रहेगा।

इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संवाद किया स्थापित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि सभी उचित दर विक्रेता अपनी निर्धारित चौहद्दी पर समयानुसार उचित दर दुकानें खोले रखेंगे। दुकानों को साफ-सुथरा करके, फूलमालाओं व गुब्बारों से सुसज्जित किया जाए। खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। प्रत्येक उचित दर दुकानों पर सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था रहेगी। उचित दर की प्रत्येक दुकानों पर लगभग 100 लाभार्थियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था रहेगी। जनपद के सभी 1050 उचित दर की दुकानों पर पर्यवेक्षणीय, नोडल अधिकारी की तैनाती कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि टेढ़ी, चौक, सिसवा, परतावल, लेहड़ा, राजधानी, दरौली, बढ़या मुस्तकीम, सबया, सिदुरिया, पनियरा, मठिया, सोनरा, सौरहा, काना, बरगदवा, ललाइन पैसिया, नौतनवा, निचलौल, आनंदनगर, नपं घुघली, नगर पालिका महराजगंज, सुकरौली में प्रधानमंत्री गरीब कलयाण अन्न योजना के तहत जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन वितरित की जाएगी। इसमें केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री पंकज चौधरी, विधायक जयमंगल कन्नौजिया, विधायक प्रेमसागर पटेल, विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक बजरंग बहादुर सिंह, विधायक नौतनवा अमन मणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल सहित संबंधित ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में लाभार्थियों को राशन प्रदान किया जाएगा।

महिला उत्पीड़न के मामले तेजी से करें निस्तारित

महरागंज: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अर्चना चंद्रा द्वारा जनपद के पात्र बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का अधिकतम लाभ दिलाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय के उद्देश्य से पीडब्लूडी के निरीक्षण भवन धनेवा-धनेइ में जनसुनवाई की गई। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले तेजी से निस्तारित करें। इसमें हिलाहवाली न करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उत्पीड़न व घरेलू हिसा के कुल नौ मामले सामने आए, जिन्हें उन्होंने समयबद्ध निस्तारण करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं व बच्चे और इनके हित शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इनके साथ किसी भी प्रकार का अन्याय न हो, इसको संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, महिला थाना अध्यक्ष कंचन राय, महिला सशक्तीकरण की काउंसलर प्रियंका सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी