शिविर लगाकर चिह्नित होंगे लाभार्थी, लिए जाएंगे आवेदन

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि शिविर में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रोबेशन समाज कल्याण दिव्यांगजन पिछड़ा वर्ग कल्याण और स्वास्थ्य विभाग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में वृद्धा पेंशन निराश्रित महिला पेंशन दिव्यांगजन पेंशन शादी अनुदान छात्रवृत्ति आदि के पात्र लाभर्थियों को चिह्नित कर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 02:22 AM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 02:22 AM (IST)
शिविर लगाकर चिह्नित होंगे लाभार्थी, लिए जाएंगे आवेदन
शिविर लगाकर चिह्नित होंगे लाभार्थी, लिए जाएंगे आवेदन

महराजगंज: जिले के सभी विकास खंडों में 'महराजगंज पहल' के तहत सभी पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति आदि के लाभार्थियों का चिह्नांकन कर शिविर के माध्यम से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए ब्लाकवार शिविर लगाई जाएगी। इसके लिए अधिकारियों की नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिविर का शुभारंभ परतावल विकास खंड में आठ सितंबर से किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि शिविर में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, प्रोबेशन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग कल्याण और स्वास्थ्य विभाग को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि शिविर में वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति आदि के पात्र लाभर्थियों को चिह्नित कर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। पहले दिन शिविर आठ सितंबर को परतावल विकास खंड में आयोजित होगी। इसके बाद सिसवा में नौ, मिठौरा 13, फरेंदा 14, घुघली 15, पनियरा 16, धानी 20, बृजमनगंज 21, नौतनवा 22, लक्ष्मीपुर 23, निचलौल 24, सदर महराजगंज में 27 को शिविर लगेगा। प्रत्येक विकास खंडों में एक कार्यक्रम संयोजक तथा तीन से पांच कार्मिक तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि 10 ग्राम पंचायतें ऐसी चिन्हित की गई हैं, जहां से विभिन्न योजनाओं से सबसे कम आवेदन आएं हैं। उन गांवों में आशा, आंगनबाड़ी और लेखपाल के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण योजना, दिव्यांग, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी विवाद प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण, संचालन योजना, शल्य चिकित्सा, इम्प्लांट योजना, यूडीआइडी योजना के पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभांवित किया जाएगा।

फर्जी रूप से किसान सम्मान निधि ले रहे लोगों की जांच शुरू

महराजगंज: नौतनवा में फर्जी तरीके से खतौनी संलग्न कर किसान सम्मान योजना का लाभ लेने वालों की जांच शुरू हो गई है। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने नौतनवा व फरेंदा तहसील के कुल 14 गांवों के लाभर्थियों के जांच व सत्यापन के निर्देश दिए हैं। जांच आदेश की प्रतिलिपि चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी व तहसीलदार को भी भेजी है। जांच संयुक्त कृषि निदेशक (धान) डा. सतवीर सिंह के निर्देश पर शुरू हुई है। उन्हें चार अगस्त को शिकायत मिली थी कि महराजगंज जिले के नौतनवा व फरेंदा क्षेत्र के गांवों में फर्जी रूप से खतौनी लगा कर किसान सामान निधि का लाभ लिया जा रहा है। जिस पर संयुक्त कृषि निदेशक ने जिलाधिकारी को जांच का पत्रांक जारी कर दिया है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी गठित कर दी गई है। नौतनवा एसडीएम रामसंजीवन मौर्य ने बताया कि 14 गांव के किसान सम्मान निधि के पात्रों की जांच हो रही है। जांच के लिए एक विशेष टीम भी आई है, जो की जांच में जुटी है। इन गांव के लाभार्थियों की हो रही जांच

नौतनवा तहसील क्षेत्र के गजरहा, गजरही, नरकटहा, बनवाटारी, चमैनिया उर्फ भेड़ही, बरवा खुर्द, परसौनी कला, जंगल हथियागढ़, बहोरपुर, हथियागढ़, मोहनापुर, कोट कम्हरिया, धरौली बुजुर्ग व बरवा कला के पीएम किसान निधि लाभार्थियों की जांच शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी