संचारी रोग अभियान को लेकर बरतें सावधानी: सीएम योगी

संचारी रोग से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपल ए) घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ क्षय मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया क्षय रोग आदि लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने का काम करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 01:15 AM (IST)
संचारी रोग अभियान को लेकर बरतें सावधानी: सीएम योगी
संचारी रोग अभियान को लेकर बरतें सावधानी: सीएम योगी

महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक पखवाड़ा मनाए जाने को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण माह तथा 12 से 25 जुलाई तक दस्तक पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसे लेकर सभी अधिकारी गंभीर रहें और अभियान को सफल बनाएं। विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिड्रोम (एईएस) और अन्य संचारी रोगों की निगरानी की जाएगी।

संचारी रोग से बचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम (ट्रिपल ए) घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ-साथ क्षय, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, क्षय रोग आदि लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच व उपचार के लिए अस्पताल भेजवाने का काम करेंगी। इस दौरान कुपोषित बच्चों का भी चिन्हांकन किया जाएगा।

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान को पूरी तरह सफल बनाएं। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आइए अंसारी आदि उपस्थित रहे।

विधायक ने दिए पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर

महराजगंज: घुघली क्षेत्र के पंडित कमलाकांत मिश्र व बसंती मिश्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को विधायक निधि से दिए गए पांच आक्सीजन कंसंट्रेटर का फीता काटकर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा मे 17 कंसंट्रेटर दिया हूं, जिससे क्षेत्र के लोगों को कोई असुविधा न हो। गरीब परिवार के लोगों को कही इलाज के लिए भटकना न पड़े। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एके मिश्र, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित विक्रम विक्रम सिंह, राकेश अग्रहरि, वीरेंद्र लोहिया, शंभू कन्नौजिया, आदित्य अग्रहरि, सुरेश जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, संजय जायसवाल, राकेश, आनंद तिवारी, हरिओम, अंगद, मन्नू जायसवाल, प्रीतम जायसवाल, प्रिस जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी